अकोलामहाराष्ट्र

आरपीएफ जवान की सतर्कता से टला हादसा

अकोला/दि.26 रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के आरक्षक की सतर्कता से बुधवार को नांदुरा-जलंब सेक्शन में बडा रेल हादसा टल गया. बुधवार सुबह 4.25 बजे गश्त करते वक्त आरपीएफ जवान अरविंद बोटुले को किमी नंबर 529/18-20 पर डाऊन रेल लाईन पर पटरी टूटी हुई दिखाई दी. उन्होंने जलंब और शेगांव में उच्चाधिकारियों को इसकी तत्काल सूचना दी. इसके बाद डाऊन लाईन पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया.
सूचना मिलते ही आरपीएफ निरीक्षक एस. एन. हरणे, विजय सालवे, प्रवीण भरण, रंजन तेलंगे, रुद्रप्रयास सवई, समाधान गवई आदि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. जांच से पता चला कि, फिशप्लेट उखड जाने से रेल लाइन का नीचे का हिस्सा टूट गया था. पटरी के टूटे हिस्से को हटाकर मरम्मत की गई. दोपहर 12.30 बजे से ट्रेनों का परिचालन पूर्ववत हुआ. रेलवे सूत्रों ने घटना के पीछे किसी साज्जिश से इनकार किया और कहा कि, प्रतीत होता है कि, वेल्डिंग के दौरान पटरी क्षतिग्रस्त हुई होगी.

Related Articles

Back to top button