महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई हाइवे पर दुर्घटना, 4 लोगों की मृत्यु

मुंबईदि.31– पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर आज सवेरे बस और कार की जबरदस्त टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई. इस भीषण रोड दुर्घटना में कार चकनाचूर हो गई है. कार में सवार चार लोगों की हाईवे पर ही मौत हो गई. जबकि कार में ही मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हुआ. यह गाडी गुजरात के सूरत जिले में मुंबई की तरफ आ रही थी. कार का नंबर जीजे-5 सीएम-2222 है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हाईवे पुलिस और स्थानीय कासा पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर राहत और बचाव कार्य शुरु किया. कार की शीट को काटकर शव बाहर निकाले गए.

Back to top button