दुर्घटनाग्रस्तों का होगा एक लाख रुपए तक कैशलेश इलाज

मुंबई /दि.18- किसी भी दुर्घटना का शिकार होनेवाले लोगों को समय पर गुणवत्तापूर्ण व कैशलेश इलाज मिले, इस हेतु दुर्घटनाग्रस्तों को एक लाख रुपए तक कैशलेश यानी निशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय सीएम फडणवीस की सरकार द्वारा लिया गया है. जिसे लेकर स्वास्थ विभाग की बैठक में निर्णय लिया गया. इस आशय की जानकारी देते हुए राज्य स्वास्थ मंत्री प्रकाश आबिटकर ने निर्देश जारी किया कि, एक लाख रुपए तक कैशलेश इलाज की सुविधा सरकार अंगीकृत व अन्य अस्पतालों के जरिए देने हेतु सार्वजनिक स्वास्थ विभाग द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाए. साथ ही इसे लेकर अस्पतालों, सोसायटी के अधिकारियों व नोडल एजेंसी द्वारा आवश्यक सतर्कता व गंभीरता बरती जाए अन्यथा इसमें किसी भी तरह की कोताही करनेवाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
राज्य स्वास्थ गारंटी योजना के मुख्यालय में आयुष्यमान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना तथा महात्मा ज्योतिराव फुले जनआरोग्य योजना के कामकाज की समीक्षा करने हेतु आयोजित बैठक में स्वास्थ मंत्री प्रकाश आबिटकर ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि, इस योजना के तहत अंगीकृत अस्पतालों की संख्या 1792 से बढाकर 4180 तक करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही जिला स्तर पर जिलाधीश की अध्यक्षता के तहत समिति के मार्फत यह प्रक्रिया पारदर्शक पद्धति से चलाने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जनता को योजना में शामिल अस्पतालों की जानकारी मिलने के साथ ही बेड की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिले और वे अपनी शिकायते भी दर्ज करा सके, इस हेतु स्वतंत्र मोबाईल ऐप भी विकसीत किया जाएगा, ऐसा निर्णय होने की जानकारी भी स्वास्थ मंत्री आबिटकर द्वारा दी गई.

Back to top button