श्रद्धालुओं से भरी बस के साथ हादसा, 35 घायल
खडे ट्रक से जा टकराई यात्रियों से भरी बस

बुलढाणा /दि.18- समिपस्थ नांदुरा में काटी फाटे के पास रास्ते के किनारे खडे ट्रक से तेज रफ्तार बस टकरा गई. इस हादसे के चलते बस में सवार 35 यात्री घायल हुए है. जिनमें से 3 यात्रियों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. पता चला है कि, यह सभी यात्री आंध्रप्रदेश के निवासी है. जो देवदर्शन करने हेतु धार्मिक यात्रा पर निकले थे. यह हादसा रात 3 बजे के आसपास घटित हुआ. जिसकी जानकारी मिलते ही मलकापुर ग्रामीण के थानेदार संदीप काले अपने दलबल सहित मौके पर पहुंचे. साथ ही पास ही स्थित ढाबे पर मौजूद लोग भी सहायता के लिए घटनास्थल की ओर दौडे. पश्चात सभी घायलों को मलकापुर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जानकारी के मुताबिक आंध्रप्रदेश के कडप्पा में रहनेवाले भाविक श्रद्धालुओं का दल बस में सवार होकर नाशिक व शिर्डी की ओर देवदर्शन के लिए जा रहा था. परंतु बीच रास्ते में ही इन यात्रियों की बस भीषण सडक हादसे का शिकार हो गई. विशेष उल्लेखनीय है कि, बुलढाणा जिले के घाट परिसर में विगत दो सप्ताह के दौरान तीन भीषण सडक हादसे घटित हुए है. जिसमें से विगत सप्ताह खामगांव-शेगांव मार्ग पर तीन वाहनों के बीच घटित हुए अजीबोगरीब हादसे में 6 लोगों की मौत हुई थी.