महाराष्ट्र

राज्यमार्ग की तुलना में राष्ट्रीय महामार्ग पर हादसें अधिक

जनवरी-फरवरी दौरान 2802 हादसों में 1418 लोगों की मौतें

नागपुर /दि.23– राज्य महामार्ग की तुलना मेें राष्ट्रीय महामार्गों पर 1 जनवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक दो माह के दौरान दोगुना अधिक हादसे घटित हुए है. जिनमें बडे पैमाने पर लोगों की मौत भी हुई है. राज्यमार्ग एवं राष्ट्रीय महामार्ग पर हुए हादसों की संख्या को एकत्रित करने पर पता चलता है कि, इन दो माह के दौरान कुल 2,802 सडक हादसे घटित हुए है. जिसमें 1,418 लोगों की मौत हुई है. जिसमें से राज्य महामार्ग पर घटित 984 सडक हादसों में 518 तथा राष्ट्रीय महामार्ग पर घटित 1,818 सडक हादसो में 900 नागरिकों की मौत हुई. जिसे देखकर स्पष्ट पता चलता है कि, महाराष्ट्र में राज्य महामार्ग की तुलना में राष्ट्रीय महामार्गों पर लगभग दोगुने सडक हादसों व मौतों की घटनाएं घटित हुई है.
इस संदर्भ में सूचना अधिकार कार्यकर्ता अभय कोलारकर द्वारा सूचना अधिकार के तहत हासिल की गई जानकारी के मुताबिक विगत एक वर्ष के दौरान अकेले मुंबई में ही सर्वाधिक 2 हजार 892 सडक हादसे घटित हुए. जिनमेें 426 नागरिकों की मौत हुई. इसके अलावा विगत एक वर्ष के दौरान नागपुर में घटित 1 हजार 426 सडक हादसों में 332, पुणे में घटित 1 हजार 471 सडक हादसों में 413 तथा छत्रपति संभाजी नगर में घटित 708 सडक हादसों में 234 लोगों की मौत हुई है.
* छोटे वाहनों के हादसों में मौतें अधिक
राज्य में वर्ष 2019 में बसों के साथ 1 हजार 110 सडक हादसे घटित हुए. जिनमें 246 मौते हुई. वहीं कार, टैक्सी, वैन व हलके वाहन के साथ 3 हजार 273 हादसे घटित हुए. जिनमें 1 हजार 576 मौते हुई. इसके अलावा ट्रक व लॉरी के साथ घटित 1 हजार 964 हादसों मेें 627 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही वर्ष 2020 के दौरान बस जैसे वाहन के साथ घटित हादसों में 106 लोगोें की मौत हुई. कार, टैक्सी, वैन व हलके वाहनों के साथ घटित 3 हजार 273 हादसों में 1 हजार 576 मौते हुई और ट्रक व लॉरी के साथ घटित 1 हजार 964 हादसों में 627 लोगों की जाने गई. वर्ष 2022 में बस जैसे वाहनों के साथ घटित 483 हादसों में 119, कार, टैक्सी, वैन व हलके वाहनों के साथ घटित 5 हजार 45 हादसों में 2 हजार 221 तथा ट्रक व लॉरी के साथ घटित 1 हजार 762 सडक हादसों में 806 लोगों की मौते हुई. इन आंकडों को देखकर कहा जा सकता है कि, छोटे व हलके वाहनों के साथ प्रतिवर्ष सबसे अधिक सडक हादसे घटित हुए है और ऐसे हादसों मेें ही सर्वाधिक मौतें हुई है.

Related Articles

Back to top button