महाराष्ट्र

तुलजा भवानी ट्रस्ट का लेखाधिकारी निकला घुसखोर

6 लाख की रिश्वत लेता रंगेहाथ पकडा गया

* 2 करोड का बिल निकालने मांगे थे 10 लाख रुपए
धाराशिव/दि.8– तुलजापूर स्थित सैनिक स्कूल के वॉल कम्पाउंड व अन्य कामों के बिल निकालने हेतु करीब 10 लाख रुपए की मांग करते हुए 6 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकारने वाले तुलजा भवानी मंदिर संस्थान के वित्त व लेखाधिकारी को धाराशिव के भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने रंगहाथ धर दबोचा. यह कार्रवाई बुधवार को दी गई.

अपना बिल निकालने हेतु रिश्वत देने की इच्छा नहीं रहने के चलते संबंधित ठेकेदार ने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से इसकी शिकायत की थी. इसके बाद एसीबी के दल ने मामले की जांच करते हुए शिकायत की पृष्टि की और फिर बुधवार को अपना जाल बिछाया. जिसके तहत शिकायतकर्ता से 6 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकारते हुए सिद्धेश्वर मधुकर शिंदे को रंगे हाथ पकडा गया. जिसके खिलाफ तुलजापुर पुलिस थाने में अपराध दर्ज कराया गया.

शिकायत के मुताबिक श्री तुलजा भवानी मंदिर संस्थान द्वारा संचालित सैनिक स्कूल की प्रशासकीय इमारत की पहली मंजिल, प्रवेश द्वार व वॉल कम्पाउंड के निर्माण का ठेका करीब 3 करोड 88 लाख रुपए में शिकायतकर्ता ठेकेदार को मिला था. जिसके द्वारा यह निर्माणकार्य 90 फीसद पूरा हो चुका है तथा पूर्ण हो चुके निर्माणकार्य के अब तक करीब 2 करोड रुपए से अधिक रकम के बिल आवश्यक जांच पडताल के बाद मंजूरी हेतु प्रस्तूत किया गया था. जिसे मंजूर करने हेतु संस्थान के वित्त व लेखाधिकारी सिद्धेश्वर मधुकर शिंदे ने उक्त ठेकेदार से 10 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी तथा आपसी बातचीत के बाद 6 लाख रुपए स्वीकार करना मान्य किया था. परंतु संबंधित ठेकेदार रिश्वत नहीं देना चाहता था. जिसके चलते उसने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से कर दी थी.

Related Articles

Back to top button