महाराष्ट्र

फर्जी ओएसडी मामले में गिरफ्तार आरोपी ने ठगे 52 लाख

चार लोगों को सरकारी काम कराने का झांसा देकर की थी ठगी

मुंबई /दि. 17– मुंबई की मालाबार हिल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए फर्जी ओएसडी प्रवीण साठे से पूछताछ में सामने आया है कि, उसने 4 लोगों से उनका सरकारी काम करवाने के नाम पर 52 लाख रुपए की ठगी की है. आरोपी ने खुद को उपमुख्यमंत्री अजित पवार का ओएसडी बताया था. इसी के जरिए सरकारी काम करवाने का झांसा देकर लाखों की ठगी की थी. डीसीपी मोहित गर्ग ने बताया कि, इस मामले में अब तक 4 पीडित सामने आए हैं, और लोगों के सामने आने की उम्मीद है.
मालाबार हिल पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रवीण साठे पिछले ढाई साल से अजित पवार का ओएसडी बताकर लोगों के साथ धोखाधडी को अंजाम दे रहा था. पुलिस के अनुसार, वह पेशे से व्यापारी है, लेकिन उसका व्यापार कुछ खास नहीं चल रहा था. इससे वह बहुत परेशान रहता था. व्यापार के न चलने से उसने लोगों से इस तरह से धोखाधडी करने का रास्ता ढूंढा और खुद का फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर अजित पवार का ओएसडी घोषित कर लिया. पुलिस को शक है कि, आरोपी ने कुछ और नेताओं का भी ओएसडी बताकर लोगों से ठगी को अंजाम दिया है. जिसकी जांच की जा रही है. बता दे कि, प्रवीण साठे के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मालाबार हिल पुलिस ने उसे 12 जनवरी को नवी मुंबई के उलवे से गिरफ्तार किया था.

Back to top button