महाराष्ट्र

मोबाइल चोरी की घटना का आरोपी गिरफ्तार

नागपुर/दि.23-ट्रेन नं. 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के बी-6 कोच के बर्थ नं. 63 पर 17 जुलाई को यात्रा कर रहे एक यात्री ने जीआरपी चौकी बैतूल में उपस्थित होकर बताया कि उनका विवो कंपनी का काले रंग का 2 टीएक्स 5 जी मॉडल का मोबाइल फोन, जिसकी अनुमानित कीमत 16,000 हजार रुपये है, चोरी हो गया है. इस घटना की रिपोर्ट जीआरपी बैतूल में दर्ज की गई है.
जीआरपी बैतूल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को आरोपी का हुलिया बताकर उसे पकड़ने की कोशिश की गई. ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक और प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरक्षक को आरोपी की तलाश करने के आदेश दिए गए. कुछ समय बाद, ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने सूचना दी कि फिर्यादी द्वारा बताये अनुसार एक संदिग्ध व्यक्ति वेटिंग हॉल में दिखाई दे रहा है. जीआरपी बैतूल के प्रधान आरक्षक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की. आरोपी ने अपना नाम नविन सिंह पिता- रमेश कुमार, उम्र 30 वर्ष बताया. जीआरपी के प्रधान आरक्षक द्वारा विधिवत कार्यवाही के बाद आरोपी नविन सिंह को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी बैतूल को सुपुर्द कर दिया गया. जीआरपी बैतूल द्वारा मामले की जांच जारी है. इस कार्यवाही में आरपीएफ बैतूल और जीआरपी बैतूल द्वारा संयुक्त रूप से तत्परता से कार्रवाई की गई और उक्त मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया गया. यह सफलता मनोज कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एवं कुमार कुरूप, सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ नागपुर के मार्गदर्शन में प्राप्त की गई.

Related Articles

Back to top button