महाराष्ट्र

झूठ पर झूठ बोल रहा आरोपी दत्ता गाडे

पुलिस जांच में हर झूठ का हो रहा पर्दाफाश

पुणे/दि.3– स्वारगेट बसस्थानक में खडी शिवशाही बस में 26 वर्षीय युवती के साथ हुए दुराचार मामले में पकडे गए दत्तात्रय गाडे नामक आरोपी को पुणे सत्र न्यायालय ने 12 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. इस दौरान पुलिस द्वारा की जाती पूछताछ में आरोपी दत्तात्रय गाडे एक के बाद एक झूठ बोलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. लेकिन पुलिस द्वारा की जाती जांच में उसका हर झूठ उजागर हो रहा है.
बता दें कि, आरोपी दत्तात्रय गाडे की ओर से उसके वकील ने दावा किया था कि, दत्तात्रय गाडे ने उक्त युवती को साढे 7 हजार रुपए दिए थे और दोनों आपस में पहले से परिचित भी थे. साथ ही दोनों के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बने थे. परंतु पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि, दत्तात्रय गाडे के बैंक खाते में केवल 249 रुपए है और उसके खाते से कभी भी पीडिता को किसी भी तरीके से कोई रकम ट्रांसफर नहीं हुई थी. साथ ही पुलिस ने आरोपी एवं पीडिता के मोबाइल के दो साल के सीडीआर डिटेल्स को भी खंगाला, तो आरोपी व पीडिता कभी भी एक-दूसरे के संपर्क में रहने की बात सामने नहीं आई. इसका सीधा मतलब है कि, आरोपी दत्तात्रय गाडे द्वारा पीडिता के साथ पहले से परिचित रहने और उसे रकम देने के संदर्भ में पुलिस के सामने साफ तौर पर झूठ बोला जा रहा है.

 

Back to top button