
* आरोपी तीन दिन पुलिस रिमांड पर
मोताला /दि. 1– तहसील के दाभाडी के पशुवैद्यकीय डॉक्टर पति ने ही पत्नी की हत्या की रहने की घटना उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गुरुवार 30 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी के अपनी साली के साथ ही अनैतिक संबंध है. उसके द्वारा शादी के लिए दबाव डाले जाने से डॉक्टर ने अपनी पत्नी की हत्या की रहने की बात पुलिस जांच में सामने आई है. इस कारण बोराखेडी पुलिस ने आरोपी की साली को 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय में पेश कर उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक मोताला तहसील के दाभाडी निवासी पशुवैद्यकीय डॉ. गजानन टेकाडे (42) के अपनी साली के साथ पिछले 6 साल से अनैतिक संबंध है. इन अनैतिक संबंधो के चलते उन्होंने सभी मर्यादाओं को छोड दिया था. डॉ. टेकाडे की साली शादी के लिए उस पर दबाव डाल रही थी. 16 जनवरी को डॉ. टेकाडे के घर आयोजित एक कार्यक्रम में साली आई हुई थी. उस समय उसने डॉक्टर पर फिर से शादी के लिए दबाव डाला. उसने मेरी शादी के लिए कुछ भी करो अन्यथा मैं अपनी जान दे दुंगी, ऐसी डॉक्टर को चेतावनी दी. पश्चात डॉक्टर ने अपनी पत्नी माधुरी टेकाडे (35) का गेम करने की साजिश रची. इसके मुताबिक 18 जनवरी को उसने अपनी पत्नी माधुरी को एसीडीटी की दवाई के नाम पर नींद की 10 गोलियां पानी में मिलाकर दे दी. पश्चात जब वह गहरी नींद में थी तब उसका मुंह तकीए से दबाकर उसकी हत्या कर दी. अपने आपको इस घटना से बचाने के लिए उसने अपने घर में डकैती होने का दिखावा किया था. वरिष्ठों के मार्गदर्शन में बोराखेडी के थानेदार सारंग नवलकार ने मामले की गहन जांच करते हुए इस घटना का पर्दाफाश किया. पुलिस ने आरोपी डॉ. गजानन टेकाडे को गुरुवार 30 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया. साली ने ही डॉ. टेकाडे पर शादी के लिए दबाव डालकर उसे अपनी पत्नी की हत्या करने के लिए उकसाया. यह बात पुलिस जांच में सामने आई. इस कारण पुलिस ने आरोपी पूनम खर्चे (27) को गिरफ्तार किया है. उसे न्यायालय में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. मामले की जांच बोराखेडी पुलिस आगे कर रही है.
* बहन ने ही किया घात
माधुरी टेकाडे की सगी बहन पूनम ने खुद की बहन का सुखी संसार उद्धवस्त कर दिया. पूनम के अपने जीजा के साथ ही रहे अनैतिक संबंध के चलते माधुरी की हत्या की गई. यह सनसनीखेज घटना जीजा-साली और सगी बहनों के संबंध को कालिख पोतने जैसी साबित होने की चर्चा परिसर में है.