8 दिसंबर से अच्युत महाराज जन्म शताब्दी व दत्त जयंती महोत्सव
शेंदुरजना बाजार में आयोजन, पत्रकार परिषद में दी जानकारी
तिवसा/ दि.3– गुरू माउली संत अच्युत महाराज की पुण्यभूमि शेंदुरजना में उनके समाधि स्थल पर 8 से 15 दिसंबर के दौरान दत्त जयंती व संत अच्युत महाराज जन्म शताब्दी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. तकरीबन 10 से 12 एकड परिसर में भूतों न भविष्यती इस प्रकार महोत्सव मनाया जायेगा. जिसकी जानकारी रविवार को संत अच्युत महाराज संस्थान में आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
8 से 15 दिसंबर के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. जिसमें ओम अच्युताय नम: यज्ञ याग, श्री दत्तगुरू अखंड दीप याग, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक तथा सामाजिक कार्यक्रमों का समावेश है. महोत्सव की शुरूआत 8 दिसंबर को सुबह 5 से 5.30 बजे के दौरान श्री की समाधि को चांदुर बाजार भक्तिधाम के श्रीकांत महाराज के हाथों अभिषेक कर की जायेगी., सतीश सावरकर तीर्थ र्स्थापना करेंगे. सुबह 5.30 बजे से प्रात: ध्यान, ग्राम सफाई, रामधुन, चिंतन, योगासन शिविर का आयोजन किया गया है.
उसी प्रकार सुबह 8 बजे से ग्रंथ पारायण वाचन के पश्चात सुबह 9 से 12 बजे तक गुरूकुंज आश्रम स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के समाधि स्थल से भजन दिंडी व शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा तलेगांव ठाकुर, तिवसा और गुरू ग्राम से शेंदुरजना बाजार तक निकाली जायेगी. इस समय डॉ. अनिल सावरकर के हस्ते राष्ट्र संत तुकडोजी महाराज समाधि पूजन व महाआरती होगी. कलश यात्रा शेंदुरजना बाजार में दोपहर 12 बजे पहुंचेगी. शोभायात्रा का संचालन कनेरकर महाराज करेंगे और संत सचिनदेव महाराज प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.
दोपहर 1 बजे श्रीराम मंदिर अयोध्या के स्वामी गोविंददेव गिरि महाराज का आशीर्वचन कार्यक्रम, दोपहर 2 से 4 अशोकानंद कंवर महाराज की रामकथा के पश्चात विशेषांक और अच्युत महाराज दिनदर्शिका का विमोचन, शाम को सामूहिक प्रार्थना, हरिपाठ रात 8 बजे सप्त खंजरी वादक सत्यपाल महाराज की कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. 8 से 15 दिसंबर तक महोत्सव में हरि कीर्तन , इंद्रधनुष्य आर्केस्ट्रा, गीत रामायण, 14 दिसंबर को संत साहित्य सम्मेलन, शाम 5 बजे दत्त जयंती समारोह में संत सचिनदेव महाराज का प्रवचन होगा और शाम 6 बजे संत अच्युत महाराज का जन्मोत्सव मनाया जायेगा.
15 दिसंबर को संत अच्युत महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव का समापन होगा. समापन कार्यक्रम में गायक प्रसाद खापर्डे का भक्तिगंध कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. इस समय शतायुषी वरिष्ठ सेवाधारी श्रीमती प्रभा सीतारामजी हेडा (104 वर्ष ) व श्रीमती नर्मदा गुलाबराव सावरकर (101 वर्ष) का विशेेष सत्कार होगा. इस महोत्सव में केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सभी पूर्व व वर्तमान विधायक तथा सांसद उपस्थित रहेंगे. दोपहर 2 बजे काला व महाप्रसाद श्री की शोभायात्रा, दहीहांडी, दत्तगुरू अखंड ज्ञानदीप याग की समाप्ति होगी. सप्ताह भर चलनेवाले इस महोत्सव के दौरान आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर लाभ लेने का आवाहन संस्था अध्यक्ष व विश्वस्तों द्बारा किया गया है.