एसीपी नांगरे का दिल का दौरा पडने से निधन
धारावी में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका
मुंबई/दि.12 – एशिया की सबसे बडी झोपडपट्टी धारावी में कोरोना की रोकथाम में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारी रमेश नांगरे का मुंबई में दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. नांगरे फिलहाल साकीनाका विभाग में सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) के पद पर तैनात थे. गुरुवार को दिल का दौरा पडने के बाद 55 वर्षीय नांगरे को कांदिवली स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. दो दिन पहले ही उन्होंने कोरोना का टीका लगवाया था. धारावी में कोरोना संक्रमण फैला तो नांगरे स्थानीय पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के तौर पर तैनात थे. आशंका थी की भारी भीडभाड व झुग्गियों से भरी इस बस्ती में कोरोना पर नियंत्रण लगभग असंभव होगा लेकिन नांगरे खुद मैदान में उतरे और दूसरे पुलिसवालों का हौसला बढाया. मनपा की मदद से यहां वे लोगों से लॉकडाउन का पालन करने में सफल रहे.