महज दो-तीन मिनट में निपटी शोक प्रस्ताव की कार्रवाई
विधान मंडल में लागू हुआ लोकसभा का पैटर्न
मुंबई/दि.1 – राज्य विधान मंडल के बजट सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव से संबंधित कार्रवाई विधानसभा व विधान परिषद इन दोनों सदनोें में महज दो से तीन मिनट के भीतर पूर्ण कर ली गई. जिसके तहत विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष तथा विधान परिषद में विधान परिषद सभापति द्वारा विगत एक वर्ष के दौरान दिवंगत हुए सदस्यों व गणमान्यों के नाम पढे गये. जिसके तुरंत बाद शोक प्रस्ताव को पारित करने की कार्रवाई पूर्ण की गई.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इससे पहले सत्र के पहले दिन शोक प्रस्ताव की कार्रवाई दो से तीन घंटे चला करती थी. जिसमें दिवंगत सदस्यों के जीवन कार्यों का विस्तृत रूप से उल्लेख किया जाता था. वहीं संसद में शोक प्रस्ताव की कार्रवाई केवल दिवंगत सदस्योें के नामोें का वाचन कर बेहद संक्षिप्त में पूर्ण की जाती थी. ऐसे में संसदीय कार्यप्रणाली की तर्ज पर महाराष्ट्र विधान मंडल में भी शोक प्रस्ताव की कार्रवाई को संक्षिप्त में पूर्ण करने का निर्णय लिया और इसे जारी बजट सत्र से ही लागू किया गया.