महाराष्ट्रयवतमाल

आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार पर कार्रवाई

महिला कर्मचारी आखिर कार्यमुक्त

*गुरुदेव युवा संघ की लडाई को मिली बडी सफलता
यवतमाल/दि.25– राशन कार्ड के लिए नये आवेदन करने वालों से शुल्क न लिया जाए. इसी तरह दोषी रहने वाली एक महिला कर्मचारी अपनी टेबल नहीं छोड रही थी. आखिर उसे भी कार्यमुक्त किया गया. जिलाधिकारी व इसी तरह तहसीलदार व्दारा निकाले गए आदेश अंतर्गत यह कार्रवाई किए जाने से गुरुदेव युवा संघ की लडाई को बडा यश मिलने की बात कही जा रही है.
अन्न व आपूर्ति विभाग व्दारा नये राशन धारकों के लिए नये मूल्य घोषित किए गए थे. जिसमें दस रुपये से लेकर आखरी में सौ रुपयों तक विविध राशनकार्ड के दम निश्चित किए गए है. मगर यवतमाल आपूर्ति निरीक्षक विभाग व्दारा इस शासन निर्णय को नजरअंदाज कर आवेदनकर्ताओं से साढे तीन सौ रुपयों की मांग शुरू की गई है. यह रोकने के लिए गुरुदेव संघ के अध्यक्ष मनोज गेडाम की ओर से विभाग से पत्रव्यवहार शुरु किया गया. जिसमें मांग रखी गई कि सभी नये राशनकार्ड आवेदनकर्ताओ को निशुल्क कार्ड दिया जाए व लिपीक पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी को दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की मांग की गई थी. संगठन की मांग को ध्यान में रख विभाग ने जांच कर उस महिला कर्मचारी को कार्य मुक्त कर दिया तथा संघ की मांग को यश मिलने पर संघ ने विभाग प्रमुख का आभार माना. इस समय गुरुदेव युवा संघ के अध्यक्ष गेडाम सहित शाखा उपाध्यक्ष भाऊराव वासनिक, मंदा मानकर जगन, सुहास कांबले, नेवला, बाबुलाल, नकेता, श्याम जादूगर, सब्बल सिंग आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button