महाराष्ट्र

नियमो का पालन न करने पर मनसे प्रमुख ठाकरे पर कार्रवाई

मास्क का इस्तेमाल किए बगैर कर रहे थे बोट में सफर

मुंबई/दि.२२ – महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे (Maharashtra Navnirman Sena chief Raj Thackeray) पर नियमो का पालन नहीं करने पर कार्रवाई कर १ हजार रुपए दंड वसूला गया. मनसे प्रमुख ठाकरे मुंबई से अलीबाग बोट से सफर कर रहे थे. सफर के दौरान उन्होंने मास्क का इस्तेमाल नहीं किया था साथ ही वे बोट पर धूम्रपान भी कर रहे थे. जिसमें उन पर कार्रवाई कर दंड वसूला गया. किंतु मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने इस बात से इंकार किया और कहा कि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं
शुक्रवार को मनसे प्रमुख राज ठाकरे अपने परिवार के साथ बोट से अलिबाग जा रहे थे. शासन द्वारा दिए गए आदेशों का उन्होंने पालन नहीं किया. मास्क का इस्तेमाल नहीं किया साथ ही वे सार्वजनिक स्थल पर धूम्रपान करते नजर आए. जैसे ही बोट के कर्मचारियों के ध्यान में आया उसी समय उनसे दंड वसूला गया. इस पर राज ठाकरे ने अपनी गलती भी मानी और दंड भी भरा किंतु इस प्रकार की घटना घटी ही नहीं ऐसा मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा.

Related Articles

Back to top button