वैनगंगा नदी का प्रदूषण रोकने सात दिन में पेश करें कार्य योजना : आदित्य
मुंबई /दि.२ – प्रदेश के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने वैनगंगा नदी का प्रदूषण रोकने के लिए सात दिनों में कार्य योजना पेश करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि, नदी स्वच्छता के लिए रोड मैप बनाते समय मध्यम व दीर्घ स्वरुप का प्रारुप तैयार करें. साथ ही सभी मनपा और नगर पालिका क्षेत्र से निकलने वाले घरेलू गंदे पानी की मैपिंग की जाए. सोमवार को आदित्य ने वीडियों कॉन्फे्रसिंग के जरिए बैठक की. इसमें राज्य के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे समेत नागपुर और भंडारा जिले के संबंधित अधिकारी मौजूद थे. आदित्य ने कहा कि, नागपुर, भंडारा, कामठी, कन्हान, मौदा, पवनी से निकलने वाला प्रत्येक नाला और नदी का वर्गीकरण करके गंदे पानी पर प्रक्रिया करने के लिए रोड मैप तैयार करें. उन्होंने कम खर्च वाली परियोजना जैसे बायोरेमिडेशन और नाले को रोककर उस जगह प्रक्रिया करने पर विचार करने के लिए भी कहा. साथ ही नाले सफाई के लिए एसओपी तैयार करने का आदेश दिया. जबकि प्रदेश के उर्जा मंत्री नितीन राउत ने कहा कि, मौजूदा प्रारुप में नागपुर शहर से निकलने वाले सभी नालों को शामिल नहीं किया गया है. इसलिए मनपा संशोधित प्रारुप तैयार करें.