महाराष्ट्र

यौन शोषण मामले के आरोपी अनुराग के खिलाफ सात दिनों में कार्रवाई की जाए

केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले की पुलिस प्रशासन से मांग

मुंबई/दि.२९ – केंद्रीय सामाजिक न्यायमंत्री रामदास आठवले ने यौन शोषण मामले के आरोपी फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ सात दिन के भीतर कार्रवाई की जाने की मांग की. केंद्रीयमंत्री रामदास आठवले अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पायल घोष के समर्थन में उतर आए है और उन्होंने सात दिनों के भीतर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की. अगर सात दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन की चेतावनी भी उन्होंने दी. सोमवार को पायल घोष के साथ पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी.
रामदास आठवले ने कहा कि, यौन शोषण मामले में पायल घोष को पुलिस से शिकायत किए सात दिन हो गए है. पर अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई या पूछताछ अनुराग कश्यप से नहीं की. उन्होंने बताया है कि इस मामले को लेकर मैने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की है. आठवले ने आगे कहा कि बालीवुड में आने वाले नए लोगों के साथ अन्याय न हो इसलिए मैं पायल का साथ दे रहा हूं. इस मामले में यदि पुलिस प्रशासन ने सात दिनों के भीतर कार्रवाई कर आरोपी अनुराग कश्यप को गिरफ्तार नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा. इस संदर्भ में राज्यपाल भगतqसह कोश्यारी से भी चर्चा की जाएगी. ऐसा पत्रकार परिषद में केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठवले ने कहा.

Related Articles

Back to top button