महाराष्ट्र

जुआ खेलने वाले 27 लोगों पर कार्रवाई

9.39 लाख रुपए का माल जब्त

वर्धा /दि.4 – सावंगी के सीख बेडा परिसर में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलने वाले 27 लोगों को सावंगी पुलिस ने रंगेहाथ पकड लिया. उनके पास से 9 लाख 39 हजार रुपए मूल्य का माल जब्त कर सावंगी थाने में जुगार कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सीख बेडा निवासी गीता राजकुमार बावरी ने घर के पीछे स्थित खाली जगह पर सार्वजनिक स्थल पर लोगों की भीड कर जुआ अड्डा शुरु किया रहने की जानकारी सावंगी पुलिस को मिली थी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा किया, तब 27 लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दिये. सभी जुआरियों को बडी सतर्कता से दबोचा गया. पकडे गये आरोपियों में सचिन भोसले (28), शुभम घोटेकार (25), शिवा पांडे (27), बालू उके (34), अनिल देशमुख (34), प्रफुल ढगे (45), उमेश देवडे (35), हरीश पारिसे (37), फरीदखां शेरखां पठान (40), रुपेश श्रीरामे (29), विनोद कुंभरे (45), मयूर धोंगडे (28), सय्यद रशीद (48), समीर कालपांडे (28), प्रेम मनोजा (34), अखिल तांबोली (40), किशोर नेहारे (31), रोहित दुरगडे (25), विक्की मोहनकर (28), रोशन वाडगुले (31), इजाज शेख (32), दिवाकर पेटकर (38), विनोद ठमके (52), संजय राणे (50), मनोज चौधरी (31), अक्षय मेश्राम (28) का समावेश है. इन सभी आरोपियों के पास से 9 लाख 39 हजार 630 रुपए का माल जब्त किया गया है.

Back to top button