बिना टिकट सफर रहे 71 हजार से अधिक रेल यात्रियों पर कार्रवाई
केवल दो सप्ताह में 4.51 करोड जुर्माना वसूला
* नागपुर विभाग में विशेष जांच मुहिम
* हर बोगी में टीम तैनात
नागपुर/दि.13-इन दिनों में ट्रेनों में काफी भीड हो रही है. ऐसे में एसी अथवा स्लिपर तो दूर जनरल का टिकट नहीं रहने वाले कई यात्री एसी की बोगी में प्रवेश करते है. जिसके कारण रिजर्वेशन टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों को बेवजह तकलीफ सहना पड रही है. इस संबंध में शिकायतें बढ रही है. इन्हीं शिकायतों को ध्यान में लेकर मध्य रेलवे नागपुर विभाग में इन दिनों टिकट चेकिंग की विशेष मुहिम चलाई जा रही है. 24 अप्रैल से 10 मई इन दो सप्ताह में विविध मार्ग की ट्रेनों में और रेलवे स्टेशन पर जांच शुरु रहने दौरान 71 हजार 459 यात्री टिसी के हाथ लगे है. इनमें से कई यात्री बिना टिकट के अपने कई सामान के साथ सफर करते पाए गए. इन सभी यात्रियों से टिसी ने 4 करोड 51 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया है. रेलवे प्रशासन द्वारा कार्रवाई करने के बाद भी बिना टिकट सफर यात्रियों पर कोई असर नहीं होता. इन दिनों मध्य रेलवे के नागपुर विभाग में शुरु विशेष टिकट जांच मुहिम में केवल दो सप्ताह में बिना टिकट सफर करने वाले करीब 71 हजार 459 यात्री टिसी के हाथ लगे है. इन यात्रियों से 4 करोड 51 लाख रुपए का जुर्माना वसूल किया गया.
* विशेष टीम तैनात
ट्रेनों में भीड पर नियंत्रण पाने के लिए तथा रिजर्वेशन रहने वाले यात्रियों को तकलीफ न हो इसके लिए रेलवे प्रशासन ने विविध उपाय योजना की है. इसके अनुसार विविध बोगी में टीम तैनात की गई है. जिस श्रेणी का टिकट उसी बोगी में सफर यह नीति टीम ने स्वीकारी है. जनरल का टिकट रहने पर स्लिपर अथवा एसी बोगी में कोई प्रवेश न करें इस बात भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है.