महाराष्ट्र

शादी के लिए झूठी उम्र दर्ज करवाने पर होगी कार्रवाई

राज्य महिला आयोग अध्यक्षा रुपाली चाकणकर ने कहा

चंद्रपुर/ दि.10– कोरोना काल में अनेको बालविवाह करवाए गए. जिसमें नाबालिक बालिकाओं की उम्र 18 वर्ष बतायी गई ऐसा निदर्शन में आया है. जिन अधिकारियों व्दारा इस प्रकार की झूठी उम्र दर्ज की गई उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी ऐसा प्रतिपादन राज्य महिला आयोग अध्यक्षा रुपाली चाकणकर ने व्यक्त किया. वे नियोजन हॉल में महिलाओं के प्रश्नों का निराकरण करने हेतु जन सुनवाई कार्यक्रम में बोल रही थी.
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अरविंद सालवे, अपर जिला अधिकारी विद्युत वरखेडकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी वर्षा गौरकर, जिला महिला व बालविकास अधिकारी दीपक बनाईत, जिला बाल संरक्षण कक्ष अधिकारी अजय साखरकर व अनेको महिलाएं उपस्थित थी. रुपाली चाकणकर ने आगे कहा कि पारिवार व्दारा महिलाओं पर किए जाने वाले हिंसाचार की घटना का प्रमाण पिछले दो वर्षो में बढा है.
कोरोना काल में अनेक छोटे बडे व्यवसाय बंद हुए जिसकी वजह से आर्थिक निराशा के चलते पारिवारीक हिंसाचार की घटनाएं बढी है ऐसा कार्यक्रम के दौरान चाकणकर ने कहा. इस अवसर पर चंद्रपुर की 50 महिलाओं ने अपनी समस्याएं राज्य महिला आयोग अध्यक्षा चाकणकर के समक्ष रखी जिसमें तीन प्रलंबित मामलों में समझौता हुआ व अनेक परिवार के प्रश्नों का निपटारा किया गया. जिन परिवारों के आपस में सझौते हुए उन परिवारों का सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button