महाराष्ट्रवाशिम

एसटी बस में अवैध पार्सल ले जाने पर होगी कार्रवाई

वाशिम /दि.15– बस डिपो पर अधिकृत पार्सल कार्यालय अस्तित्व में रहते हुए भी एसटी मंडल के कुछ चालक और वाहक परस्पर, नियम बाह्य तरीके से ग्राहकों से बुकिंग न करते हुए पार्सल लाना ले जाना करते रहने की शिकायत संबंधित लाईसेंसधारक कंपनी ने महामंडल के पास की है. इस पृष्ठभूमि पर महामंडल ने पार्सल यातायात संदर्भ में 2024 में जारी किये अध्यादेश पर कडाई से अमल करने की सूचना सभी विभागों को दी है.
एसटी बस से अधिकृत तौर पर पार्सल ले जाने के लिए मे. हेनेक्स इंटरनैशनल टेक्नॉलॉजीस प्रा. लि. को 1 दिसंबर 2024 से 30 नवंबर 2027 की कालावधि के लिए लाईसेंस दिया गया है. लेकिन प्रत्यक्ष में नियमों का उल्लंघन कर ग्राहकों से सीधे पार्सल स्वीकारते रहने की बात प्रकाश में आयी है.

Back to top button