महाराष्ट्र

निकृष्ठ अनाज वितरित करने वाले राशन दुकानदारों पर की जाएगी कार्रवाई

राज्य के आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने दी जानकारी

मुंबई/दि.२२ – मुंबई व ठाणे के अधिकृत राशन दुकानदारों को सर्वसाधारण दर्जे का अनाज वितरित करने की सूचना बार-बार दी गई. किंतु कुछ अधिकृत राशन दुकानदार अपनी दुकानों से निकृष्ठ दर्जे का अनाज वितरित कर रहे है. ऐसी शिकायत प्राप्त होने के पश्चात राज्य के आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए इस संदर्भ में सख्त कार्रवाई करने की सूचना दी.
अब दक्षता पथक के माध्यम से राशन दुकानों की जांच की जाएगी. जिस भी राशन की दुकान में किसी भी प्रकार की अनियमितता दिखाई दी तो उक्त दुकानदार के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तु कानून १९५५ के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस संदर्भ में कार्रवाई शुरु भी की जा चुकी है. जिसमें गोरेगांव में शासन अधिकृत राशन दुकान क्रमांक २७/ग/१८९ की जांच की गई थी. जिसमें ५४ किलो चावल और ६१ किलो गेंहू कम मिलने पर कार्रवाई की गई थी और उसका लायसंस भी रद्द कर दिया गया था. इस प्रकार अनियमितता बरते वाले राशन दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की जानकारी राज्य के आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल द्वारा दी गई.

Related Articles

Back to top button