अकोलामहाराष्ट्र

बिजली बिलों का भुगतान न करनेवालों पर होगी कार्रवाई

243 करोड की वसूली के लिए महावितरण का नियोजन

अकोला/दि.19– बिजली एक बुनियादी आवश्यकता होने के बावजूद कई उपभोक्ता अपने बिजली बिलों का भुगतान करने पर प्राथमिकता नहीं देते हैं. जिसकी वजह से महावितरण के अकोला क्षेत्र में घरेलू, वाणिज्य, औद्योगिक व अन्य ग्राहकों पर मार्च 2025 तक 19 करोड रूपए का बकाया है. साथ ही अप्रैल महीने का मौजूदा बिजली बिल 124 करोड रूपए है और महावितरण ने कुल 243 करोड रूपए वसूलने के लिए बडे पैमाने पर मुहीम चलाने की योजना बनाई है.
मुख्य अभियंता राजेश नाईक ने विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि बिजली बिल का भुगतान न होने पर तत्काल बिजली आपूर्ति काट दी जाए. बकाया सहित पुन: संयोजन के लिए एकल फेज के लिए 310 रूपए तथा तीन फेज के लिए 520 रूपए (जीएसटी सहित) का शुल्क लिया जायेगा. अप्रैल माह के 16 दिनों में मात्र 17 प्रतिशत यानी 41.40 करोड रूपए ही वसूल हो पाए है. इसलिए शेष राशि की वसूली के लिए अभियान तेज किया जायेगा और महावितरण ने उपभोक्ताओं से अपने बिजली बिलों का भुगतान करके सहयोग करने की अपील की है.

 

 

Back to top button