महाराष्ट्र
एसटी महामंडल के कर्मचारियों पर की जायेगी कार्रवाई
चालक वाहक सहित तीन सौ कर्मचारियों का समावेश
![ST-Mahamandal-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/11/maharashtra-state-road-transport-corporation-panjim-goa-st-bus-depot-3vdminu-780x470.jpg?x10455)
मुंबई/दि.२१ – संपूर्ण राज्यभर में लॉकडाऊन के पश्चात अब नियमित बससेवाएं एस टी महामंडल द्वारा शुरू कर दी गई है. जिसमें चालक वाहक व अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर वापस बुलवा लिया गया है. किंतु जिन कर्मचारियों ने कोरोना काल में डर के चलते ड्यूटी में दंडी मारी थी. उन्हें दंडी मारना अब महंगा साबित होगा, ऐसे ३०० कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर भेजा नहीं गया. बल्कि उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई भी की जा सकती है, ऐसी जानकारी विश्वसनीय सूत्रों द्वारा दी गई.