अभिनेता गोविंदा ने किया शिवसेना में प्रवेश
करिश्मा व करिना कपूर भी सीएम शिंदे से मिलने पहुंची
मुंबई/दि.28– फिल्म अभिनेता गोविंदा अब एक बार फिर राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय होने जा रहे है तथा उन्होंने आज राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति के बीच शिवसेना में प्रवेश कर लिया. इसके साथ ही अब यह चर्चा शुरु हो गई है कि, उत्तर पश्चिम मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से फिल्म अभिनेता गोविंदा को शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा अपना उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इसके साथ ही फिल्म अभिनेत्री करिश्मा कपूर व करिना कपूर भी आज सीएम शिंदे से मिलने पहुंची. ऐसे में अब यह चर्चा भी चल रही है कि, क्या कपूर बहनें भी शिवसेना में प्रवेश करने वाली है.
बता दें कि, गोविंदा ने उत्तर मुंबई संसदीय सीट पर वर्ष 2004 मेें भाजपा के राम नाईक को पराजीत करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता था. वहीं अब वे उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से शिवसेना प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडने की तैयारी कर रहे है. इस निर्वाचन क्षेत्र में उत्तर भारतीयों की संख्या अच्छी खासी है. इस बात का फिल्म अभिनेता गोविंदा को फायदा हो सकता है. साथ ही यदि उन्हें महायुति का समर्थन मिलता है, तो वे शानदार वोट हासिल कर सकते है, ऐसी चर्चा चल रही है. वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गोविंदा को अपना उम्मीदवार बनाया था और उस समय गोविंदा ने 5 बार सांसद रहे भाजपा नेता राम नाईक को 48 हजार वोटों से पराजीत किया था. ऐसे में अब गोविंदा की लोकप्रियता को एक बार फिर भुनाने की तैयारी शिंदे गुट वाली शिवसेना द्वारा की जा रही है.