महाराष्ट्र

अभिनेता सुनील शेंडे का निधन

मुंबई दि.15 – मराठी फिल्म जगत सहित हिंदी फिल्मों में भी अभिनय करने वाले वरिष्ठ अभिनेता सुनील शेंडे (75) का विलेपार्ले स्थित निवास स्थान पर निधन हो गया. उनके पीछे पत्नी ज्योती, दो बेटे ऋषिकेश और ओंकार, बहु व रिश्तेदारों का भरापुरा परिवार है. पारशीवाडा के हिंदु स्मशन भूमि में उनका अंतिम संस्कार किया गया. मराठी-हिंदी फिल्मों के साथ ही धारावाहिक, नाटकों में भी अपनी अलग छाप छोडने में सुनील शेंडे सफल हुए थे.

Back to top button