महाराष्ट्र

कारोबार के नाम पर अभिनेत्री सेन को लगाया 4 करोड़ का चूना

मुंबई./दि.1– अभिनेत्री रिमी सेन को एलईडी के कारोबार में मोटे मुनाफे का झांसा देकर 4 करोड़ 14 लाख रुपए ले गए. अभिनेत्री ने मामले में खार पुलिस स्टेशन में रौनक व्यास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. अभिनेत्री हंगामा, बागबान, गोलमाल जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी है.
रिमी सेन ने अपनी लिखित शिकायत में बताया है कि आरोपी रौनक व्यास से उनकी मुलाकात 2019 में अंधेरी के डीएन नगर इलाके में स्थित एक जिम में हुई थी. अभिनेत्री का अशली नाम शुभमित्रा सेन है. उन्होंने पुलिस को बताया कि व्यास ने उन्हें एलईडी का कारोबार शुरु करने का झांसा दिया. कहा- इसमें पैसे लगाने पर उन्हें 30 से 40 फीसदी तक का मुनाफा हो सकता है. अभिनेत्री ने व्यास पर भरोसा कर उसे फरवरी 2019 से नवंबर 2020 के बीच 4 करोड़ 14 लाख रुपए दे दिए. जब लंबे समय तक व्यास ने रकम नहीं लौटाई तो उन्होंने पूछताछ की. इसके बाद व्यास ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया. अभिनेत्री ने जानकारी हासिल की तो पता चला कि व्यास ने कभी कोई कंपनी शुरु ही नहीं की है. इसके बाद अभिनेत्री ने खार पुलिस स्टेशन में व्यास के खिलाफ शिकायत की.

Related Articles

Back to top button