महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई के बाहर भी अदानी को मौका

बिजली आपूर्ति से महावितरण से स्पर्धा

मुंबई/दि.26- देश की आर्थिक राजधानी के उपनगरों में बिजली सप्लाई करने वाली अग्रणी अदानी कंपनी को मुंबई के बाहर भी विद्युत सप्लाई का अवसर दिया जा रहा हैं. फिलहाल भांडूप, मुलुंड, ठाणे जिले का कुछ हिस्सा, नवी मुंबई, खारघर, पनवेल, तलोजा, जेएन पीटी परिसर में अदानी बिजली आपूर्ति करेंगे. फिलहाल यहां केवल महावितरण के कनेक्शन हैं. अदानी इलेक्ट्रीसिटी स्पर्धा में उतरने से यहां के उपभोक्ताओं को बिजली के लिए दो पर्याय उपलब्ध रहेंगे. अदानी समूह अपना जाल बिछाएगा फिर विद्युत वितरण करेगा. यदि महावितरण की तुलना में अदानी की बिजली सस्ती रही तो स्वाभाविक रुप से उपभोक्ता अदानी को प्राथमिकता देंगे. दोनो बिजली कंपनी में स्पर्धा बढेगी. हालांकि इस कदम का बिजली वितरण अधिकारी और कर्मचारी तथा श्रमसंगठन विरोध कर सकते हैं. इसके खिलाफ आंदोलन की भी गुंजाइश हैं.

* बिजली नियामक आयोग के पास आवेदन
अदानी इलेक्ट्रीसिटी ने महाराष्ट्र बिजली नियामक आयोग के पास भांडूप, मुलुंड, ठाणे जिले का कुछ हिस्सा, नवी मुंबई, खारघर, पनवेल, तलोजा, जेएन पीटी परिसर में अदानी बिजली आपूर्ति हेतु अनुमति मांगी हैं. अर्जी कर दी हैं. आयोग शीघ्र ही इस बारे में उपभोक्ताओं की जन सुनवाई रखेगा. अगले 3 माह के अंदर यह जन सुनवाई होगी. जिसके बाद अदानी समूह को बिजली की दर निर्धारित करने एक बार फिर आयोग के पास अर्जी करनी पडेगी. जिस पर सुनवाई बाद बिजली के रेट तय होंगे. उपभोक्ताओं के सुझाव और आपत्तियों को पंजीबद्ध करने एवं रेट तय करने में तीन से छह माह की अवधि लग सकती हैं.

Back to top button