महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अदानी को मिला धारावी के पुनर्विकास का जिम्मा

महाराष्ट्र सरकार ने दी अंतिम मंजूरी

मुंबई/दि.15 – एशिया की सबसे बडी झोपडपट्टी कही जाती धारावी के पुनर्विकास का जिम्मा महाराष्ट्र सरकार ने अधिकाधिक तौर पर अदानी समूह की कंपनी को सौंपा है. इस प्रकल्प के अंतर्गत 20 हजार करोड रुपए खर्च करते हुए मध्य मुंबई में 259 हेक्टेअर क्षेत्र पर आबाद धारावी झोपडपट्टी का पुनर्वसन किया जाएगा और इस प्रकल्प के अंतर्गत 2.5 चौरस किमी से अधिक परिसर में रहने वाले 6.50 लाख झोपडपट्टी धारकों का 7 वर्ष की कालावधि के दौरान पुनर्वास किया जाएगा.
बता दें कि, गत वर्ष नवंबर माह में अदानी प्रॉपर्टीज ने इस प्रकल्प हेतु स्पर्धात्मक बोली को जीता था और इस स्पर्धा में डीएलएक्स व नमक बिल्डर भी शामिल थे. पश्चात राज्य मंत्रिमंडल ने 22 दिसंबर 2022 को बोली प्रक्रिया के फैसले को मंजूर किया था. धारावी पुनर्विकास प्रकल्प के पूर्ण होने पश्चात अदानी प्रॉपर्टीज मध्य मुंबई में लाखों चौरस फीट निवासी एवं व्यवसायिक संकुलों का निर्माण एवं विक्री करते हुए अधिक राजस्व हासिल कर पायी है. इस प्रकल्प के लिए 20 हजार करोड रुपयों की बोली लगाने वाली अदानी प्रॉपर्टीज को महाराष्ट्र गृहनिर्माण विकास विभाग ने गुरुवार को एक आदेश जारी करते हुए अधिकार प्रदान किए है.

Related Articles

Back to top button