महाराष्ट्र

75 फीसदी मरीजों से वसूला गया है अतिरिक्त बिल

कोेरोना मरीजों के इलाज के दौरान किया गया सर्वे

मुंबई/दि.30 – निजी अस्पतालों के बिल को लेकर लोगों को हमेशा शिकायत रहती है. लेकिन कोरोना महामारी में इस तरह की शिकायतों में बढोत्तरी हुई हेै. एक सर्वे में सामने आया है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित 75 फीसद से अधिक मरीजों से निजी अस्पतालों ने ज्यादा बिल वसूलें. स्वास्थ्य क्षेत्र में काम कर रहे कार्यकर्ताओं का संगठन जनस्वास्थ्य अभियान के डॉ.अभय शुक्ला ने बताया कि सर्वे का हिस्सा बने रोगियों में कई आधे रोगियों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई.
शुक्ला ने कहा कि, 2579 रोगियों के मामले का सर्वेक्षण किया गया. उनके रिश्तदारों से बातचित की और अस्पतालों के बिलों को ऑडिट किया गया. डॉ.शुक्ला ने बताया कि 75 फीसदी मरीजों के उपचार में अधिक शुल्क वसूला गया है. औसतन 10 हजार से 1 लाख रुपए तक अधिक बिल वसूला गया है. उनमें से ज्यादातर मरीज महामारी की दूसरी लहर के दौरान अस्पताल में भर्ती कराये गए थे. डॉ.शुक्ला ने दावा किया है कि रोगियों में 220 ऐसी महिलाएं थी, जिन्होंने वास्तविक बिल से 1 लाख से लेकर 2 लाख रुपए तक अधिक बिल जमा किया है. जबकि साल 2021 में रोगियों या उनके रिश्तेदारों ने 2 लाख अधिक रुपए दिये है.

Related Articles

Back to top button