महाराष्ट्र

मराठी में एमए की डिग्री हासिल करने वाले बीएमसी कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन वृध्दि

मुंबई/दि.21 – बृहन्मुंबई महानगर पालिका के आगामी चुनाव के मद्देनजर शिवसेना ने एक बार फिर मराठी कार्ड खेला है. राज्य के नगर विकास विभाग ने फैसला किया है कि मराठी विषय में स्नातकोत्तर (एमए) की डिग्री हासिल करने वाले बीएमसी कर्मचारियों को दो अतिरिक्त वेतन वृध्दि दी जाएंगी. शिवसेना विधायक सुनील प्रभु के इस प्रस्ताव को नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने मंजूरी दे दी है. इस फैसले से बीएमसी के 1 हजार 489 कर्मचारियों को फायदा होगा. वहीं मनपा पर 52.63 लाख रुपए के अतिरिक्त खर्च का भार आयेगा. यह नीति मराठी भाषा में पढाई के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से 2011 में शुरु की गई थी, लेकिन छठ वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद मनपा पर बढते आर्थिक बोझ के कारण साल 2015 में इस पर अमल बंद कर दिया गया था.प्रभु ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे से यह नीति दोबारा शुरु करने की मांग की थी ताकि वर्ष 2016 से 2018 के बीच मराठी में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करने वाले कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिल सके. इसके पहले भी मराठी भाषियों को खुश करने के लिए शिवसेना की अगुवाई वाली महाविकास आघाडी सरकार ने नवी मुंबई की जगह मुंबई के मरीन ड्राइव क्षेत्र के मराठी भाषा भवन बनाने का फैसला लिया था.

Related Articles

Back to top button