मुंबई दि.१२ -केंद्र सरकार द्वारा दिये जानेवाले पद्म पुरस्कारों हेतु राज्य से मान्यवरों के नामों की सिफारिश करने के लिए राज्य सरकार ने एक समिती स्थापित की है. जिसके अध्यक्ष पद पर राज्य के पर्यटन, पर्यावरण तथा राजशिष्टाचार मंत्री आदित्य ठाकरे की नियुक्ति की गई है. बता दें कि, केंद्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष कला, साहित्य, विज्ञान, शिक्षा, उद्योग, क्रीडा, चिकित्सा तथा सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करनेवाले व्यक्तियों को पद्म पुरस्कार देकर गौरवान्वित किया जाता है. इन क्षेत्रों से नामों की सिफारिश करने का काम इस समिती के माध्यम से किया जाता है. इस बार इस समिती के अध्यक्ष पद का जिम्मा आदित्य ठाकरे को दिया गया है.
जिसके पश्चात शिवसेना के विधायक तथा राज्य नियोजन मंडल के कैबिनेट मंत्री राजेश क्षिरसागर ने ट्विट करते हुए मंत्री आदित्य ठाकरे का अभिनंदन किया है. आदित्य ठाकरे की अध्यक्षतावाली समिती में उद्योगमंत्री सुभाष देसाई, पशुसंवर्धन मंत्री सुनील केदार, वैद्यकीय शिक्षा व सांस्कृतिक कार्यमंत्री अमित देशमुख, उच्च व तंत्रशिक्षा मंत्री उदय सामंत, सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे ऐसे पांच कैबिनेट मंत्रियों, उद्योग राज्यमंत्री अदिती तटकरे, लोकनिर्माण राज्यमंत्री दत्तात्रय भरणे इन दो राज्य मंत्रियों सहित राज्य के प्रधान सचिव तथा मुख्य राजशिष्टाचार अधिकारी ऐसे कुल ९ लोगों का समावेश किया गया है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, पद्म पुरस्कारों के लिए प्रतिवर्ष अक्तूबर माह में इस समिती द्वारा नामों की सिफारिश केंद्र सरकार के पास भेजी जाती है, लेकिन इस समिती द्वारा भेजी गयी सिफारिशों को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किया ही जायेगा, ऐसा जरूरी नहीं है, क्योकि केंद्र सरकार भी अपने स्त्रोतों, मंत्रियों, सांसदों सहित सामाजिक संस्थाओें और व्यक्तियों के जरिये योग्य व्यक्तियों की खोज कर उन्हें पुरस्कृत कर सकती है.