
मुंबई /दि.6– विधानसभा में विपक्ष के नेता पद को लेकर शिवसेना उबाठा ने अपनी रणनीति तेज कर दी है. मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पार्टी ने भास्कर जाधव को विधानसभा में विपक्ष के नेता पद पर नियुक्त करने की मांग की थी.
अब उसी को लेकर पार्टी विधायक आदित्य ठाकरे के नेतृत्व में उद्धव गुट के विधायकों ने बुधवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. सूत्रों का कहना है कि, आदित्य ने फडणवीस से मांग की है कि, भास्कर जाधव को विधानसभा के इसी बजट सत्र में नेता प्रतिपक्ष के पद पर नियुक्त किया जाये.