महाराष्ट्र

साडे सात हजार ग्रामपंचायत पर प्रशासक

चुनाव आयोग के ग्रामविकास विभाग को आदेश

मुंबई- दि.30 अक्तूबर से दिसंबर 2022 में समयावधि समाप्त होने वाले 7 हजार 675 ग्रामपंचायत पर प्रशासक बिठाने के आदेश राज्य चुनाव आयोग ने ग्राम विकास आयोग ने दिय है.
राज्य चुनाव आयोग के सचिव किरण कुरुंदकर ने इस बारे में जारी पत्र में कहा है कि, ग्रामपंचायत की प्रभाग रचना के बाद मतदाता सूची तैयार करने व प्रत्येक्ष चुनाव के लिए आगामी 2 से 3 माह की समयावधि लगेगी. उसका काम व नियोजन राज्य चुनाव आयोग के स्तर पर शुरु है. जिसके कारण अक्तूबर से दिसंबर के बीच जिस ग्रामपंचायत की समयावधि समाप्त होगी, उस ग्रामपंचायत पर प्रशासक बिठाने की कार्रवाई की जाए, इस तीन माह की समयावधि में राज्य के 7 हजार 649 इसी तरह नवनिर्मित आठ और पिछले चुनाव में समर्पित आयोग के रिपोर्ट में दिखाई न देने के कारण 18 ऐसे 7 हजार 675 ग्रामपंचायत की समयावधि समाप्त हो रही है. वहां आगामी 2 से 3 माह में चुनाव लेना संभव न होेने के कारण प्रशासक बिठाने के आदेश चुनाव आयोग ने जारी किये हेै.

 

Related Articles

Back to top button