महाराष्ट्र

प्रवेश व शुल्क समिती विद्यार्थी हितों का निर्णय ले

उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने दिया निर्देश

मुंबई/दि.23 – कोविड संक्रमण काल के मद्देनजर शैक्षणिक शुल्क के संदर्भ में विद्यार्थी व पालक संगठनों की ओर से सरकार को कई निवेदन प्राप्त हुए है. अत: कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे और उनका शैक्षणिक नुकसान न हो, इस हेतु प्रवेश व शुल्क समिती द्वारा सभी निवेदनों का अध्ययन करते हुए विद्यार्थियों के हितों का निर्णय लिया जाये. ऐसा निर्देश उच्च व तंत्र शिक्षा समिती उदय सामंत द्वारा दिया गया है.
महाराष्ट्र बिना अनुदानित, निजी व्यवसायिक शिक्षा संस्था (प्रवेश व शुल्क विनियमन) अधिनियम 2015 के अनुसार गठित समिती की पहली बैठक मंत्रालय में आज संपन्न हुई. इस बैठक में उच्च व तंत्रशिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ओ. पी. गुप्ता, समिती के अध्यक्ष तथा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश विजय आचलिया, राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष के आयुक्त चिंतामणी जोशी, समिती सदस्य सीए मनोज चांडक, परिव्यय लेखापाल रत्नाकर खडतरे, व्यवसायिक शिक्षा विशेषज्ञ धर्मेंद्र मिश्रा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button