महाराष्ट्र

फर्जी मार्कलिस्ट पर 11 वीं में प्रवेश

मुंबई /दि.25– मुंबई की सोमैया ट्रस्ट की कॉलेज में 51 विद्यार्थियों को नकली अंक पत्रिका के आधार पर प्रवेश देने का प्रकरण सोमवार को विधानसभा में गूंजा. इस तरह के मामले अन्य स्थानों पर भी हुए है क्या? इस बाबत जानकारी देकर कार्रवाई की जाएगी, ऐसा शिक्षा राज्यमंत्री पंकज भोयर ने कहा. उद्धव सेना के सुनील प्रभु ने इस बाबत सवाल पूछा था.
इस प्रकरण में व्यवस्थापन द्वारा दो लिपिक को निलंबित किया गया है. पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है. 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ऐसी जानकारी राज्यमंत्री भोयर ने दी. लेकिन सुनील प्रभु, वरुण सरदेसाई ने प्रवेश घोटाले का रैकेट रहने का संदेह व्यक्त किया. जबकि अंक पत्रिका स्कैन कर शिक्षण विभाग के वेबसाइट पर डालने की मांग भाजपा के योगेश सागर ने की.

Back to top button