महाराष्ट्र

१५ पॉलिटेक्नीक कॉलेज में दूसरी पाली के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू-मलिक

(navab malik)

हिं.स./दि.१८

मुंबई – राज्य के अल्पसंख्यक समाज के युवकों को इंजीनियर बनने का मौका देने महाराष्ट्र के १५ पॉलिटेक्नीक कॉलेज में दूसरी पाली में कक्षाएं शुरू की गई है. इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है. राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि दूसरी पाली वाली कक्षाओं में १ हजार ९२० सीट उपलब्ध है. जिसमें मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रानिक, कम्प्यूटर,आईटी, प्रिटिंग टेक्नॉलॉजी, इलेक्ट्रानिक्स और टेली कम्युनिकेशन के पाठ्यक्रम शामिल है. फिलहाल कोरोना के चलते प्रवेश प्रक्रिया शुरू है. कक्षाएं बाद में शुरू की जायेगी. शैक्षणिक वर्ष २०२०-२१के लिए आवश्यक जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है.मंत्री मलिक ने बताया कि अल्पसंख्यक समाज के तहत मुस्लिम बौध्द, सिख,जैन,पारसी समाज के छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है. ठाणे, नांदेड, जलगांव, यवतमाल,वांद्रे, रत्नगिरी, कराड, ब्रम्हपुरी, जालना, अंबड, पुणे, हिंगोली, लातुर स्थित पॉलिटेक्नीक और मुंबई के शासकीय मुद्रण तंत्र संस्था की दूसरी पाली के लिए यह प्रवेश दिया जा रहा है.

Back to top button