
* 22 जुलाई तक कर सकते है आवेदन
मुंबई/दि.17-राज्य के विविध क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण बार-बार खंडित होने वाली बिजली आपूर्ति, सेतू कार्यालय से दस्तावेज मिलने होनेवाला विलंब आदि विभिन्न कारणों से कृषि अभ्यासक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को आवेदन भरते समय कई दिक्कतों का सामना करना पडता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष (सीईटी) ने कृषि अभ्यासक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों को आवेदन पंजीयन हेतु 22 जुलाई तक समयावधि बढाकर दी है. सीईटी कक्ष ने कृषि स्नातक पाठ्यक्रम के बीएससी वनविद्या, बी.एफएससी मत्स्यशास्त्र, बी.टेक अन्न तंत्रज्ञान, बी.टेक जैवतंत्रज्ञान, बीटेक कृषि अभियांत्रिकी, बी.एससी सामुदायिक विज्ञान, बीएससी कृषि व्यवसाय व्यवस्थापन आदि 9 संकायों के प्रवेश का टाइमटेबल जारी किया था. इसके अनुसार 15 जुलाई तक आवेदन पंजीयन करने अवधि बढा दी गई थी. हालांकि, मूसलाधार बारिश, सेतू कार्यालय से दस्तावेज मिलने हो रहे विलंब के कारण आवेदन करने समयावधि बढाने की मांग छात्रों द्वारा की जा रही थी. उनकी इस मांग को मंजूर करते हुए 22 जुलाई तक प्रवेश आवेदन भरने अवधि बढा दी है. तथा पहली प्रवेश सूची 4 अगस्त को शाम 5.30 बजे घोषित की जाएगी, यह जानकारी सीईटी कक्ष के कृषि विभाग के परीक्षा समन्वयक डॉ.मंगेश निकम ने दी.
प्रवेश का सुधारित टाइमटेबल
* प्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन व कागजात अपलोड करना : 22 जुलाई
* अंतरित मेरिट सूची : 26 जुलाई (शाम 5.30 बजे)
* सूची पर आपत्ति व शिकायत पंजीयन : 27 से 29 जुलाई
* शिकायतों की सूची प्रकाशित : 30 जुलाई (शाम 5.30 बजे)
* अंतिम मेरिट सूची प्रकाशित : 31 अगस्त (शाम 5.30 बजे)
* पहली प्रवेश सूची : 4 अगस्त (शाम 5.30 बजे)
* प्रवेश लेने की समयावधि : 5 से 7 अगस्त (शाम 5.30 बजे)
* दूसरे राउंड की सूची : 11 अगस्त (शाम 5.30 बजे)
* प्रवेश लेने की समयावधि : 12 से 14 अगस्त (शाम 5.30 बजे तक)
* तीसरें राउंड की सूची घोषित : 19 अगस्त (शाम 5.30 बजे)
* प्रवेश लेने की समयावधि : (शाम 5.30 बजे)