महाराष्ट्र

12 वीं के परिणाम के बाद गैर पेशेवर पाठ्क्रमों में दाखिला

उच्च एवं तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत ने कहा

पुणे/ दि.२८ – राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत ने कहा कि राज्य में 12 वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद गैर पेशेवर पाठ्क्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरु की जाएगी. तकनीकी शिक्षामंत्री सामंत ने कहा कि पेशेवर पाठ्क्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) या फिर 12 वीं के अंकों को आधार बनाने का विकल्प रखा गया था. 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गई है और उसके परिणाम जारी होने के बाद ही सीईटी पर निर्णय होगा ऐसा राज्य के तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत ने कहा है.

  • जल्द पूरी होगी विद्यापीठों में भर्ती

विश्वविद्यालयों में भर्ती की मांग को लेकर राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रहे शिक्षक संगठनों से बातचीत करते हुए मंत्री सामंत ने कहा कि राज्य सरकार ने 40,074 पदों को भरने का निर्णय लिया है. इसमें 1,600 पदों के लिए प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है बाकी बचे पदों पर भर्ती की प्रक्रिया कोरोना महामारी की वजह से रुक गई है. लेकिन अब फाइल को आगे बढाया गया है और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मंजुरी के बाद जल्द ही सरकारी प्रस्ताव जारी किए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button