प्रदेश के 9138 स्कूलों की 1 लाख 2 हजार 434 सीटों पर होगे दाखिले
नागपुर जिले में 654 स्कूलों की 6918 सीटें
* बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद जारी हुई नई सूची
मुंबई/दि.16– बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश के बाद निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर आरटीई के तहत दाखिले के लिए अब स्कूली शिक्षा विभाग ने नई सूची जारी की है. आरटीई पोर्टल पर जारी सूची के मुताबिक अब शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान राज्य के 9 हजार 138 स्कूलों में दाखिले के लिए 1 लाख 2 हजार 434 सीटें उपलब्ध होगी. नई सूची के मुताबिक, नागपुर जिले के 654 स्कूलों की 6918, औरंगाबाद जिले के 573 स्कूलों की 4441 और अकोला जिले के 196 स्कूलों की 2010 सीटें आरटीई के दाखिले के लिए उपलब्ध होगी. इसके अलावा मुंबई में कुल 319 स्कूलों में 5670 सीटें, थाने जिले के 639 स्कूलों की 11309 सीटें, पालघर जिले के 265 स्कूलों में 4773 सीटों पर जबकि रायगढ जिले के 264 स्कूलों में 4008 सीटें उपलब्ध कराई जाएगी. आरटीई के तहत दाखिले के लिए पुणे जिले में सबसे ज्यादा 915 स्कूल और 15 हजार 606 सीटें उपलब्ध है.
* सरकारी स्कूलों के हटते ही आठ गुना घटी सीटें
इससे पहले राज्य सरकार ने आरटीई के तहत जो दाखिले की प्रक्रिया शुरू की थी उसमें सरकारी स्कूलों को प्राथमिकता दी गई थी. आरटीई के दाखिले के लिए 76053 स्कूलों में 8,86,411 सीटों के लिए केवल 69361 विद्यार्थियों की ओर से आवेदन आए थे. वहीं आरटीई के दाखिले की प्रक्रिया में बदलाव को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने राज्य सरकार व्दारा किए गए बदलाव खारिज कर दिए और फिर से निजी स्कूलों की 25 फीसदी सीटों पर दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने को कहा. बता दें कि आरटीई के तहत दाखिला मिलने पर विद्यार्थियों की फीस राज्य और
किस जिले में कितनी सीटें
जिला स्कूल सीट
नागपुर 654 6918
औरंगाबाद 573 4441
अकोला 196 2010
मुंबई 319 5670
ठाणे 639 11309
पालघर 265 4773
रायगढ 264 4008
पुणे 915 15606