अमरावतीमहाराष्ट्र

सूर्यकांत जोग सैनिक शाला में साहसी शिविर

विद्यार्थियों ने लूटा रोमांच

* दीपशिखा गुरूकुल स्कूल
अमरावती/ दि. 28-चिखलदरा की सूर्यकांत जोग दीपशिखा गुरूकुल सैनिक शाला का साहसी शिविर हाल ही में भीमकुंड और रेंजर्स कॉलेज में आयोजित किया गया. जिसका विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लेकर जंगल सफारी, स्काय साइकलिंग, वाल माउंटेनरिंग, रायफल प्रशिक्षण, नाइट मार्च, स्काय झूला और स्वयंपाक अर्थात भोजन बनाकर खाना आदि बातों का आनंद लिया. शिविर के मार्गदर्शक लीलाधर सिंगरोल ,श्रीकांत देशपांडे, राजेंद्र पोरे, कैलाश राउत थे.
6 दिनों का शिविर
कक्षा 9 वीं और 11 वीं के विद्यार्थियों हेतु 23 से 28 फरवरी के दौरान शिविर भी रखा गया. जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को आत्म विश्वास, धीरज, लगन, हिम्मत के पाठ पढाए गये. उन्हें आर्मी रायफल परेड ट्रेनिंग के साथ अन्य बातें सिखाई गई. भीमकुंड के नयनरम्य परिसर में ट्रेनिंग रहने से विद्यार्थियों का आनंद दोगुना हो गया था. उन्होंने बताया कि उनके जीवन का यह रोमांच पूर्ण शिविर सदा याद रहेगा.
शिविर आयोजन में गुरूकुल शाला के प्राचार्य राजेन्द्र चर्जन, नवजीवन संस्था के संचालक डॉ. के.एम. कुलकर्णी, प्रभारी प्राचार्य संदीप सावरकर आदि ने योगदान किया. एपीआई कराले ने सायबर क्राइम को लेकर विद्यार्थियों को जानकारी दी और उससे बचाव का पाठ पढाया.

Back to top button