4 दिन की राहत के बाद अमरावती सहित विदर्भ में तपने लगी धूप
तापमान पहुुचा 44 डिग्री पर

अमरावती/दि. 2– 4 दिन की राहत के बाद एक बार फिर अमरावती सहित विदर्भ में धूप तपने लगी है. हिन्दी कैलेंडर के हिसाब से अक्षय तृतीया से असली गर्मियों की शुरूआत होती है. अक्षय तृतीया के दिन शहर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री रहा. उल्लेखनीय है कि 4 दिनों तक बादल छाए रहने से अमरावती का अधिकतम तापमान गिरकर 42 डिग्री पर पहुंच गया था. बुधवार को तपती ध्ाूप के कारण अमरावती शहर का अधिकतम तापमान एक बार फिर से 44 डिग्री पर पहुंच गया.
* अकोला सबसे गर्म शहर
विदर्भ के सबसे गर्म शहर के रूप में अकोला को दर्ज किया गया है. अकोला में फिर से तापमान 45 डिग्री पर पहुंचा. अकोला के बाद दूसरे नंबर पर 44.2 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ चंद्रपुर शहर रहा. वहीं गोंदिया में सबसे कम 37.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
* विदर्भ के शहरों का तापमान
अकोला 45.0
अमरावती 44.0
भंडारा 39.6
बुलढाणा 41.1
चंद्रपुर 44.2
गडचिरोली 40.2
गोंदिया 37.4
नागपुर 41.6
वर्धा 43.2
वाशिम 42.4