महाराष्ट्र

अभाविप के विरोध के बाद अभियांत्रिकी में ‘कैरी ऑन’

उच्च व तंत्रशिक्षण विभाग के आदेश जारी

मुंबई /दि.11– अभियांत्रिकी अभ्याक्रम के विद्यार्थियों को परीक्षा में ‘कैरी ऑन’की सुविधा उपलब्ध कर देने के आदेश के बाबत उच्च व तंत्रशिक्षण विभाग ने सोमवार को जारी है. संघ परिवार के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा इस निर्णय का कडा विरोध दर्शाया गया था.
इस निर्णय के मुताबिक अभियांत्रिकी के अभ्यासक्रम मेंप्रथम वर्ष में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को तृतीय वर्ष के पांचवे सत्र के लिए, द्वितीय वर्ष में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को चौथे साल के सातवे सत्र के लिए तथा आगामी कक्षा में प्रवेश देने की पात्रता यह समसत्र 2023-24 की परीक्षा के निकाल की बजाय विषम सत्र 2024-25 के नतीजे पर निश्चित की जाएगी. इस तरह पात्र हुए विद्यार्थियों की शैक्षणिक वर्ष 2024-25 की विषम (शीतकालीन) और सम (ग्रीष्मकालीन) सत्र भी परीक्षा एकसाथ ग्रीष्मकालीन सत्र की परीक्षा के साथ ली जाएगी. आगामी वर्ष में प्रवेश के लिए पात्र साबित हुए विद्यार्थियों का शीतकालीन सत्र का अभ्यासक्रम पूर्ण करने की जिम्मेदारी विद्यार्थियों की रहेगी, ऐसा उच्च व तंत्र शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है.

* अभाविप की टिप्पणी
एटीकेटी में विशिष्ट संख्या में विषय में उत्तीण होने की शर्त रहती है. लेकिन ‘कैरी ऑन’ में वैसी शर्त नहीं रहती. अंतिम परीक्षा के पूर्व सभी विषय उत्तीर्ण करने की शर्त रहती है. इस कारण शिक्षा का दर्जा कम होता है. ऐसे निर्णय को मंत्री चंद्रकांत पाटिल समर्थन दे रहे है, यह दुर्भाग्यशाली रहने की टिप्पणी चार दिन पूर्व विद्यार्थी परिषद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर की थी.

Back to top button