महाराष्ट्र

डिस्चार्ज मिलने के बाद होगी अडसूल से पूछताछ

ईडी का एक अधिकारी पूरा समय है अस्पताल में तैनात

मुंबई/दि.29 – प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी द्वारा की जाती पूछताछ के समय अस्वस्थ होनेवाले शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल के साथ की जानेवाली पूछताछ को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है और अडसूल को अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने तथा उनका स्वास्थ्य पूर्ववत होने के बाद उनसे पूछताछ की जायेगी. ऐसे में एक अधिकारी को छोडकर ईडी का दल अस्पताल से वापिस लौट गया है. वहीं अस्पताल में तैनात किये गये अधिकारी को अडसूल पर पूरा समय नजर रखने के निर्देश दिये गये है.
बता दें कि, सिटी को-ऑपरेटीव बैंक के 980 करोड रूपयों के कर्ज घोटाला मामले में बैंक के पूर्व अध्यक्ष व संचालक रहनेवाले अडसूल पिता-पुत्र से पूछताछ करने हेतु ईडी के अधिकारियों का दल सोमवार की सुबह कांदिवली स्थित अडसूल के निवासस्थान पर पहुंचा था. जहां पर समन्स देने के साथ ही पूछताछ हेतू अपने कब्जे में लिये जाते समय पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल की तबियत अचानक बिगड गई और उन्हें स्ट्रेचर पर लिटाकर एम्बुलन्स के जरिये गोरेगांव स्थित लाईफलाईन अस्पताल ले जाया गया. इस समय पूर्व सांसद अडसूल के पुत्र अभिजीत अडसूल व परिवार के सदस्यों सहित ईडी के अधिकारियों का एक दल भी अस्पताल पहुंचा. अस्पताल में तमाम तरह की टेस्ट करने के बाद डॉक्टरों द्वारा बताया गया कि, पूर्व सांसद आनंदराव अडसूल को अगले 48 घंटे तक सघन स्वास्थ्य निगरानी में रखना होगा. ऐसे में करीब 14 घंटे तक अडसूल के साथ रहनेवाला ईडी के अधिकारियों का दल वापिस लौट गया. किंतु एक अधिकारी को अस्पताल में ही तैनात रखा गया है. जिसे पूरा समय अडसूल पर नजर रखने की हिदायत दी गई है. साथ ही ईडी द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि, जैसे कि, अडसूल के स्वास्थ्य में सुधार होता है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज मिलता है, वैसे ही उनसे ईडी द्वारा पूछताछ की जायेगी.

Related Articles

Back to top button