महाराष्ट्र

बेटी का कन्यादान कर विवाह मंडप में ही पिता ने दम तोडा

घटना की जानकारी मिलते ही खुशी का वातावरण मातम में बदला

भंडारा /दि.30– शुभमंगल के बाद कन्यादान भी हुआ और विवाह में शामिल सभी लोग खाना खाने बैठ गये. सभी तरफ खुशी का वातावरण रहते विवाह मंडप में अचानक सन्नाटा छा गया. जिस दुल्हन के पिता ने कुछ समय पूर्व अपनी बेटी का कन्यादान किया, उस पिता का मंडप में ही दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. कल्पना न की जाने वाली यह घटना मंगलवार 29 अप्रैल को तुमसर तहसील के झारला गांव में घटित हुई. इस घटना से खुशी का वातावरण मातम में बदल गया. कभी किसी पर न आये, ऐसा प्रसंग खरवडे परिवार पर आन पडा.
भंडारा जिले के तुमसर तहसील में आने वाले झारला गांव के गणेश खरवले की बेटी पल्लवी का विवाह भंडारा निवासी आकाश मंदुरकर नामक युवक के साथ निश्चित हुआ था. तिथि के मुताबिक 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे दुल्हन के पिता के घर झारला में रितिरिवाज के साथ यह समारोह संपन्न हुआ. मंगलाष्टक हुए और पिता ने बेटी का कन्यादान किया. एक तरफ खाने की पंगत उठ रही थी और कुछ ही समय में बेटी के बिदाई की तैयारी शुरु थी. ऐसे में अचानक दोपहर 2 बजे के दौरान गणेश खरवले के छाती में दर्द शुरु हो गया और वे विवाह मंडप में ही गिर पडे. रिश्तेदारों ने तत्काल उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन दोपहर 2.30 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. दुल्हन के पिता की मृत्यु की खबर विवाह मंडप में पहुंचते ही खुशी का वातावरण मातम में बदल गया. बिदाई की बजाय पिता के अंतिम दर्शन और अंत्येष्टि के लिए रुकने की नौबत नई नवेली दुल्हन पर आ गई. खरवडे परिवार पर आन पडा यह आघात अकल्पित होते ही विवाह मंडप में उपस्थित सभी की आंखे भर आयी. इस घटना से संपूर्ण गांव में शोक व्याप्त है.

Back to top button