बुलढाणामहाराष्ट्र

बाल झडने के बाद अब नाखून गलने की बीमारी

बुलढाणा जिले के चार गांवों में मिले 37 मरीज

बुलढाणा /दि.19– जिले की शेगांव तहसील के कुछ गांवों में बाल झडने की बीमारी के बाद अब नाखूनों के गलने की बीमारी का खतरा मंडरा रहा है. जिसे लेकर किए गए सर्वेक्षण के जरिए शेगांव तहसील के चार गांवों में नाखून गलने की बीमारी के शिकार करीब 37 मरीज पाए गए. जिसमें से अधिकांश मरीजों को इससे पहले बाल झडने की बीमारी का संक्रमण हुआ था.
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व शेगांव तहसील के गांवों में नाखून झड जाने की बीमारी के 5-6 मरीज पाए गए थे. जिसे लेकर मीडिया में खबर प्रकाशित होते ही स्वास्थ महकमा हडबडाकर नींद से जागा और जिला स्वास्थ विभाग का एक पथक संबंधित गांवों के दौरे पर पहुंचा. जिसके तहत भोनगांव में 13, कठोरा गांव में 10, मच्छिंद्रखेड में 7 व बोंडगांव में 7 मरीज पाए गए.

Back to top button