बेटे की हत्या कर पिता ने पूरी रात शव के बिताई
नागपुर/दि.21– पंढरी हत्तीमारे का बडा बेटा तुषार और छोटा बेटा मोहीत है. दोनों सेंट्रींग का काम करते है. मोहीत कोई कामकाज नहीं कर रहा था. उसे शराब की लत लग गई थी. शराब के नशे में वह अपने माता-पिता को परेशान करता था. मोहीत की मां कैटरिन का काम करती है. 17 अक्तूबर की रात पिता पंढरी, बेटा तुषार और मोहीत तीनों घर पर थे. रात 8 बजे के दौरान पंढरी घर में बैठा था तब मोहीत ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे. लेकिन पिता ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इस बात पर से उनमें विवाद हुआ. मोहीत ने पिता के साथ गालीगलौच की. गुस्से में पिता ने डंडे से मोहीत के सिर पर वार कर दिया. खून से सनी अवस्था में मोहीत नीचे गिर पडा और उसकी मृत्यु हो गई. इस कारण पिता भयभीत हो गए और उसने अपने बेटे तुषार की सहायता से फर्श पर गिरा खून साफ कर पूरा घर पानी से धो डाला. पश्चात दोनों पिता-पुत्र मोहीत के शव के पास पूरी रात सो गए.
मध्यरात्री के बाद 1 से 1.30 बजे के दौरान मोहीत की मां कैटरिंग का काम निपटाकर घर लौटी तब उसे यह दिल दहला देनेवाला नजारा दिखाई दिया. उसी पैरों तले जमींन खिसक गई. मोहीत शराब के नशे में धूत रहने से उसकी मृत्यु हो गई, ऐसा पिता ने कहा. शव के साथ पूरी रात बिताई गई. दूसरे दिन सुबह रिश्तेदार और परिसर के नागरिकों को मोहीत के मृत्यु की जानकारी दी गई. शराब पीने से उसकी मृत्यु होने की बात सभी से कही गई. दोपहर 12 बजे जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार किया गया. शराब पीने के लिए पैसे मांगनेवाले बेटे के सिर पर लकडी का डंडा मारकर पिता ने हत्या की. ज्यादा शराब पीने से मृत्यु होने का दिखावा किया गया. यह जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल हत्तीमारे के घर पहुंची पूछताछ में लकडी का डंडा सिर पर मारने से बेटे की हत्या किए जाने की कबूली पिता ने दी. मृतक युवक का नाम वाठोडा के समता नगर निवासी मोहीत हत्तीमारे (22) है. इस प्रकरण में पुलिस ने पिता पंढरी हत्तीमारे (55) और उसके बेटे तुषार हत्तीमारे (24) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
* चार घंटे में ही अस्थी विसर्जन की तैयारी
अंतिम संस्कार के बाद दूसरे दिन अस्थी विसर्जन किया जाता है. लेकिन मोहीत के पिता ने चार घंटे के बाद यानी शाम 4 बजे मोहीत हत्तीमारे की अस्थीयां इकठ्ठा की और तत्काल अस्थी विसर्जन की तैयारी की. यह सबकुछ गडबडी में होता रहने से एक खबरी ने संदेहास्पद मृत्यु होने की जानकारी पुलिस को दी. आरोपी पिता अस्थी विसर्जन की तैयारी में रहते पुलिस वहां पहुंची. उन्होंने आरोपी को विश्वास में लेकर पूछताछ की तब उसने घटना की कबूली दी.