संतोष देशमुख का फोटो देखने के बाद बहन ने फोन किया और युवक ने उठाया घातक कदम
बीड जिले के केज तहसील की घटना

बीड /दि.5 – बीड जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या का फोटो सामने आया है. पुलिस द्वारा कोर्ट में चार्जशीट दायर करने पर उसमें फोटो और वीडियो सबूत के रुप में दिये है. पश्चात वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. संतोष देशमुख की क्रूरता से हुई हत्या को देख बीड जिले के केज तहसील में आने वाले जानेगांव के युवक ने आत्महत्या की. मृतक युवक का नाम अशोक हरिभाउ शिंदे (23) है.
संतोष देशमुख के साथ मारपीट होने का फोटो आने के बाद केज में बंद रखा गया था. इस बंद में अशोक शिंदे ने सहभाग लिया था. उसके बाद घर आने के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अशोक शिंदे ने आत्महत्या करने के पूर्व पुणे में रहने वाली बहन को फोन किया और उसके सामने शोक व्यक्त किया और फोन पर उसने आत्महत्या करने की बात कही. बहन ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया. इसके बावजूद अशोक शिंदे ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
* धनंजय देशमुख पहुंचे सांत्वना करने
अशोक शिंदे की आत्महत्या के बाद संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख यह अशोक शिंदे परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. धनंजय देशमुख ने कहा कि, संतोष भैया का फोटो देखने के बाद अशोक शिंदे सोमवार को भावना विवश हो गये थे. केज के बंद में वह शामिल हुए थे. कोई भी ऐसा कदम न उठाये, जिसने गलत काम किया है उन्हें फांसी की सजा होने तक सभी को साथ रहना है, ऐसा धनंजय देशमुख ने कहा.
* अशोक शिंदे के परिवार ने क्या कहा?
अशोक शिंदे के भाई शिवराज शिंदे ने कहा कि, उन्हें अशोक का कॉल आया था. लेकिन काम में व्यस्त रहने के कारण कॉल उठा नहीं पाया. बाद में दूसरा कॉल आया. वह कॉल उसके फांसी लगाने का था. अशोक शिंदे की बहन अश्विनी माने ने कहा कि, उसे अशोक का कॉल आया था और वह रो रहा था. उससे पूछा तब उसने कहा कि, देशमुख साहब का फोटो देखने के बाद उसे बुरा लग रहा है. उसके बाद उसने फोन स्वीचऑफ कर दिया. वहीं अशोक शिंदे के पिता हरिभाउ शिंदे ने कहा कि, वह खेत में गये थे. उनका मोबाइल बंद रहने से संपर्क नहीं हो पाया.