अमरावतीमहाराष्ट्र

सुकन्या के बाद मेरी कन्या भाग्यश्री और अब बेटी लाडली योजना

केसरी और पिले राशनकार्ड धारको के घर में जन्मी बेटी के लिए शासन की योजना

अमरावती /दि. 29– केसरी और पिले राशनकार्ड धारको के घर में जन्मी बेटी के लिए शासन ने इसके पूर्व सुकन्या, पश्चात मेरी कन्या भाग्यश्री योजना का नामकरण किया. अब इस योजना का नामांतरण बेटी लाडली योजना किया गया है. इसमें बेटी 18 साल की होने तक 5 चरणो में अनुदान मिलनेवाला है. सबसे अंत में 75 हजार रुपए मिलनेवाले है. 5 चरणों में कुल 1 लाख 1 हजार का अनुदान इस योजना के तहत एक अथवा दो बेटी पर मिलनेवाला है.
जिला परिषद के महिला व बालकल्याण विभाग के जरिए इसके पूर्व सुकन्या पश्चात मेरी कन्या भाग्यश्री योजना चलाई जा रही थी. इस योजना में एक बेटी पर 50 हजार तथा दो बेटी पर प्रत्येकी 25 हजार रुपए फिक्स डिपॉझिट किए जा रहे थे. लेकिन अब तीसरी बार सरकार ने इस योजना में और नाम का बदलाव किया है. इस योजना का नामकरण बेटी लाडली किया गया है. इस योजना के तहत 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्मी एक अथवा दो बेटी को इसका लाभ मिलनेवाला है. इसमें पहला अनुदान बेटी के जन्म के बाद 5 हजार रुपए, बेटी पहली में जाने के बाद 6 हजार रुपह, छठवीं में जाने के बाद 7 हजार रुपए, 11 वीं में जाने के बाद 8 हजार रुपए और बेटी 18 साल की होने के बाद 75 हजार रुपए ऐसे कुल 1 लाख 1 हजार रुपए अनुदान मिलनेवाला है. इस कारण पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ लेने का आवाहन महिला बालकल्याण विभाग के उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलास घोडके ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button