बुलढाणामहाराष्ट्र

पति की मृत्यु के बाद पत्नी ने भी तोडा दम

बुलढाणा जिले के देउलगांव राजा तहसील की घटना

देउलगांव राजा/दि.21 – देउलगांव राजा तहसील के ढोड्रा ग्राम में एक वृद्ध व्यक्ति की दिल का दौरा पडने से हुई मृत्यु के बाद तत्काल पत्नी ने भी दम तोड दिया. अचानक घटित इस घटना से परिसर में हडकंप मच गया. ‘साथ जीयेंगे, साथ मरेंगे’ कहावत सही साबित हुई.
जहां दो दिलों का अटूट रिश्ता रहता है. वह एक दूसरे के बगैर नहीं रह सकते. हिंदी फिल्मों की कथाओं की तरह यह घटना देउलगांव राजा तहसील के ढोड्रा गांव में देखने मिली. इस गांव के रहने वाले मोतीसिंग फत्तेसिंग परिहार (75) के निधन के बाद उनकी पत्नी अन्नपूर्णा परिहार (65) ने भी दम तोड दिया. मोतीसिंग परिहार को शनिवार 19 अप्रैल को दिल का दौरा पडा और कुछ ही समय में उनकी मृत्यु हो गई. यह जानकारी उनकी पत्नी अन्नपूर्णा परिहार को मिलते ही वह हताश हो गई और कुछ ही समय में उनका भी निधन हो गया.संपूर्ण गांव के लिए आदर्श रहे यह दम्पति जीवनभर एक-दूसरे के छाव की तरह थी. मोतीसिंग परिहार यह मालकरी मंडल के आधारस्तंभ थे. उन्होंने शनी मंदिर की सेवा में अपना जीवन बिताया. सामाजिक, राजनीतिक और सांप्रदायिक क्षेत्र में उनका काफी नाम था और सभी लोग उन्हें काफी सम्मान से देखा करते थे. उनके इस कार्य में उनकी पत्नी अन्नपूर्णा परिहार हमेशा सहयोग दिया करती थी. एक ही दिन में इस दम्पति के निधन से ढोड्रा ग्राम में शोक व्याप्त है.

Back to top button